Best Laptops of 2025 आपके बजट में

आज के डिजिटल युग में लैपटॉप न सिर्फ एक तकनीकी उपकरण है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है — चाहे वह ऑफिस वर्क हो, ऑनलाइन क्लासेस, ग्राफिक डिज़ाइन, गेमिंग या फिर वीडियो एडिटिंग। हर साल टेक्नोलॉजी में नए इनोवेशन आते हैं और 2025 भी इससे अछूता नहीं रहा। इस साल बाज़ार में कई ऐसे दमदार और स्मार्ट फीचर्स से लैस लैपटॉप्स लॉन्च हुए हैं जो न केवल परफॉर्मेंस में बेजोड़ हैं, बल्कि डिज़ाइन और बैटरी लाइफ के मामले में भी शानदार हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे Best Laptops of 2025 के बारे में जो आपकी ज़रूरतों के अनुसार बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं — चाहे आप एक स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल हों या फिर एक हार्डकोर गेमर। आइए जानते हैं Best Laptops of 2025 in your Budget कौन-कौन से लैपटॉप्स ने इस साल बाज़ार में मचाया धमाल।

हमारी लिस्ट को शुरू करते हैं सबसे पहले Acer Smart Choice Aspire Lite ये इकलौता लैपटॉप है जो i5-12450H के साथ आता है इसमें आपको 15.6 इंचेस के डिस्प्ले जो की एक आइपीएस डिस्प्ले है एंड 45% NTSC के साथ आती है मतलब बेसिक मीडिया कन्सेप्शन ऐंड छोटी मोटी एडिटिंग ये हैंडल कर लेगा इसका CPU 12450H एक 8 Core CPU है जो एक gaming सीपीयू है इसमें आप gaming कर सकते हो क्योंकि इंटेल के अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स मिल जाते हैं तो छोटी मोटी गेम या ऐडिटिंग भी हैंडल कर लेता है इसमें आपको 16 GB RAM LPDDR5 मिलती है।

अब क्योंकि LPDDR5 ये अपग्रेडेबल नहीं है लेकिन LPDDR5 इस प्राइस में मेरे हिसाब से वन ऑफ द best deal है उसके साथ साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस है लाइफटाइम के लिए 512 GB SSD मिल जाती है SSD को अपग्रेड कर सकते हो आइए बात करे बैटरी बैकअप की तो इसमें ईज़ली 4.5 घंटे से 5 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिल जाती है फास्ट चार्जिंग है इस लैपटॉप में एंड backlit Keyboard भी है प्लस उसके साथ साथ इसकी जो lid है वो मेटल की बनी हुई है जो वन ऑफ द बेस्ट वैल्यू फॉर मनी लैपटॉप है अगर आपको बेस्ट चाहिए इस प्राइस में इसको आप कंसिडर कर सकते हैं

इस प्राइस रेंज में एक और लैपटॉप हैं जो i7 के साथ आता है दैट एस MSI Modern 14, Modern 14 लिखा है मतलब 14 इंच के डिस्प्ले है आईपीएस डिस्प्ले है 45% NTSC के साथ आते हैं फुल एचडी पैनल है Anti Glare पैनल है ये जो सीपीयू है i71255U ये 10 core का CPU है अच्छा सीपीयू है इसमें आप एडिटिंग और गेमिंग दोनों ही कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको इंटेल के आइरिस एक्स ग्राफिक्स इस प्राइस के हिसाब से बेस्ट इंटिग्रेटेड GPU है इसमें आपको 16 GB DDR4 RAM मिलती है 512 GB SSD मिल जाती है SSD को अपग्रेड कर सकते हो RAM को upgrade नहीं कर सकते हो लेकिन बेसिक कामकाज के लिए बढ़िया रहेगा ।

पिछला जो लैपटॉप था वो इस प्राइस में एडिटिंग और गेमिंग के लिए बेस्ट है ये लैपटॉप इस प्राइस ब्रैकेट में coding के लिए थोड़ी बहुत एडिटिंग के लिए बेस्ट है even छोटे मोटे गेम्स भी हैंडल कर लेगा लैपटॉप बैकलिट keyboard मिल जाता है इसमें उसी के साथ 180 डिग्री का hinge मिल जाता है बिल्ड क्वॉलिटी भी अच्छी है इस लैपटॉप की और बैटरी बैकअप की बात करूँ तो 4-5 घंटे के बैकअप ये लैपटॉप आपको देगा

अगला लैपटॉप आता है Lenovo V15 एकलौता लैपटॉप है जिसमें आपको Ryzen7 7730 U CPU मिलता है ये एक 8 Core का सीपीयू है one ऑफ द बेस्ट CPU से इस प्राइस में , इसमें आपको 15.6 इंचेस के डिस्प्ले मिलती है ऐंड ये भी फुल एचडी डिस्प्ले है आईपीएस डिस्प्ले नहीं है लेकिन Anti Glare पैनल के साथ आता है इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है ऐंड इसमें जो 16 GB RAM मिलते वो DDR4 RAM मिलती है इसको आप अपग्रेड नहीं कर सकते हो लेकिन जो SSD है इसको आप अपग्रेड कर सकते इसमें आपको एमएस ऑफिस मिल जाता है लाइफटाइम के लिए, Battery backup भी इस लैपटॉप की काफी अच्छी है जो 5:30 घंटे का बैटरी बैकअप देगा ये लैपटॉप डे टू डे task and coding के लिए बहुत बढ़िया लैपटॉप इसको कंसिडर कर सकते हो इसमें इवन ऐडिटिंग भी कर सकते हो, Games अगर खेलना चाहते हो तो वो Acer Aspire में मिलेगा बाकी कामों के लिए ये दो लैपटॉप बहुत अच्छा है इनको भी आप कंसिडर कर सकते हो

Next लैपटॉप ASUS Vivobook 50 अब इसमे आपको i5 1235U CPU मिल जाता है ये भी 10 Core का सीपीयू 16 GB RAM DDR4 और 512 SSD जो रैम है इसे आप अपग्रेड कर सकते हैं 24 GB तक, 15.6 inches की डिस्प्ले है AntiGlare with 250 NITS इसमें backlit keayboard मिल जाता है, बिल्ट क्वालिटी अच्छी है, 4.30 घंटे की बैटरी बैकअप मिल जाती है जो मुझे थोड़ा कम लगा, और इसमें आप थोड़ी बहुत ऐडिटिंग ऐंड छोटी गेम्स भी प्ले कर सकते हैं ओवरऑल इस लैपटॉप में भी परफॉर्मेंस अच्छी है मोस्टली डे टु डे work के लिए ये लैपटॉप बेस्ट रहेगा आप कॉलेज जाते हो स्कूल task के लिए आपको एक लैपटॉप चाहिए और अगर ऑफिस यूज़ के लिए एक लैपटॉप के लिए इसको आप कंसिडर कर सकते हो ।

Samsung Galaxy book 2 same CPU के साथ आता है जो हमने अभी देखा है i5 1235U अब दिक्कत की बात ये है कि इसमें सिर्फ 8 GB RAM है एंड ये upgradable नहीं है मेरे हिसाब से थोड़ी महंगी डील है डिस्प्ले अच्छी क्वालिटी है बाकी परफॉर्मेन्स बहुत तगड़ी नहीं है बट डे टु डे टास्क के लिए सही है। (Out of Stock )

उसके बाद एक काफी बढ़िया लैपटॉप है ASUS Expertbook P1 इस प्राइस ब्रैकेट में बढ़िया इसलिए क्योंकि इसकी बिल्ड क्वालिटी best है एंड मिलिट्री स्टैंडर्ड की बिल्ड क्वालिटी मिलती है इससे अच्छी बिल्ड क्वालिटी इस प्राइस ब्रैकेट में ऑलमोस्ट और किसी लैपटॉप में नहीं है उसके साथ ही इसमें आपको मिल जाता है i3 का 1315 U ये 1315U 6 Core का CPU है इसमें coding, editing और बेसिक डे टु डे टास्क आराम से कर सकते हो गेमिंग के लिए इस लैपटॉप में इतना सजेस्ट नहीं करूँगा इसमें आपको 16 GB DDR5 RAM मिलती है अब ये क्योंकि DDR5 RAM एलपी डीडी आर फाइव नहीं है हो आप अपग्रेड कर सकते हो सकते 512 Gen 4 SSD मिलती है।

इससे भी आप अपग्रेड कर सकते और Microsoft office लाइफटाइम के लिए मिल जाता है  और ये तगड़ी डिस्प्ले के साथ भी आता है 15.6 इंचेस की इसमें 45% NTSC की आपको डिस्प्ले मिल जाती है तो मेरे हिसाब से काफी अच्छे डिस्प्ले और ये IPS display, Antiglare डिस्प्ले हैं ये लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी इसमें ऑलमोस्ट 6 घंटे तक तो अगर आपको डे टु डे task करने है coding करनी है ऑफिस का काम स्कूल के प्रोजेक्ट या कॉलेज के प्रोजेक्ट्स बट बेस्ट बैटरी बैकअप चाहिए ये वो लैपटॉप है इस कन्सिडर्ड कर सकते हैं

(If the Link is not working go to Flipkart and search by Laptop name)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top