भारत में 25,000 से कम कीमत में कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा है?

लॉन्च हुए सभी ब्राण्ड ये क्लेम करते हैं कि उनके स्मार्टफोन सबसे Best gaming प्रोवाइड कराता है लेकिन रियलिटी तो कुछ और ही है इसलिए पूरी रिसर्च करने के बाद मुझे पांच ऐसे स्मार्टफोन मिले हैं जिसे आप ₹25,000 के बजट में या फिर उससे भी कम में खरीद पाएंगे ।

इन फ़ोन में सबसे बेस्ट गेमिंग चिप्स देखने को मिलेंगे जिसमें आप हेवी एडिटिंग एंड मल्टीटास्किंग (heavy editing and multitasking) hard core  92-120 FPS मैं stable गेमिंग कर पाओगे फ़ोन में इतनी अच्छी परफॉरमेंस मिलने के बाद भी आपको कैमरे की क्वालिटी के लिए कोई compromise नहीं करना पड़ेगा मतलब की बजट के अकॉर्डिंग कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छी दी जा रही है जिसमें की फ़ोन के लुक से लेकर इसकी डिज़ाइनिंग क्वालिटी आपको जरूर इंप्रेस कर देगी एंड बाकी सारे छोटे मोटे फीचर्स भी बिल्कुल परफेक्ट देखने को मिल जाएगी इसीलिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि जो फ़ोन आप ढूंढ रहे हैं वह आपको मिल जाए ।

कौन सा सबसे अच्छा है (बेस्ट गेमिंग फोन्स ), आइए देखें

सबसे पहले हम बात करते हैं पोको एक्स सेवेन प्रो (POCO X 7 PRO) दोस्तों अगर आपको लंबी देर के लिए बैटरी और हाइली एडिटिंग मल्टीटास्किंग के लिए कोई फ़ोन तो आप (POCO X 7 PRO) ले सकते हो इसमें आपको मिलती है 1.5K AMOLED LTPS डिस्प्ले जो कि 120 HZ के हाई रिफ्रेशर पर वर्क करती है और Clarity भी बहुत अच्छी है आपको यूट्यूब पर 4K HDR कैन्टेंट तो सपोर्ट है ही ।

इसके अलावा HDr -10 HEVC Dolby vision भी दे रखा है मतलब जो लोग ऑनलाइन मूवीज़ या वीडियो ज़्यादा देखना पसंद करते हैं उनके लिए प्लस पॉइंट है और हर डिस्प्ले में आपको 3200 NITS PEAK Brightness मिल जाएगी जो आपको तेज धूप में भी फ़ोन देखने लायक बना देंगे, built quality और डिजाइन इसका साइड ट्रिप प्लास्टिक का है और back में  vegan leather का फिनिश मिल जाता है इसमें और क्लास भी आते हैं जिसमें प्लास्टिक विथ मैट वाला फिनिश मिलता है इसमें गोरिल्ला क्लास 7i की डिस्प्ले प्रोटेक्शन दी गई है फ़ोन फुल्ली वॉटरप्रूफ (fully waterproof) भी है इसमें आईपी 68 आईपी 69 मिलती है जो कि प्रेसर वाले पानी को भी झेल लेती है ।

फ़ोन का Weight 200 Gm के आसपास का है जो कि ठीक है Lite weight होने के कारण काफी कंफर्टेबल लगता है और प्रीमियम भी लगता है Dual स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट मिल जाता है जिसके output वाकई बहुत अच्छी हैं और performance के लिए Dimensity 8400 अल्ट्रा वाला प्रोफेसर मिलता है इसमें एलपीडीडीआर 4X RAM और UFS 4.0 की फास्टेस्ट स्टोरेज तक दी गई है AnTuTu scores मैं आपको यह लगभग 15,00,000 प्लस स्कोर निकाल करके दे देगी वैसे तो इसकी चिपसेट कैपेबल है 90-100 FPS गेमिंग करने के लिए बट इसमें अभी भी पीजीआई में  60 FPS का game unlock मिलता हैं बट 60 FPS unlock भी काफी बढ़िया है Call of Duty (COD) में आपको 120 FPS स्पेशल लॉक मिल रहा है इसमें 6550 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 90 W की इन फास्ट चार्जर्स से पेयर  किया गया है तो बैटरी बैकअप से लेकर चार्जिंग स्पीड बहुत अच्छी मिलेंगी

बेस्ट पार्ट है इसकी यूआइ जिसमें हाइपर ओएस 2.0 मिलती है जो कि best है लीड जेनेरेट 15 के ऊपर जहाँ पर 3 साल का मेजर और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट दे रखा है पीछे की तरफ 50 MP LYT 600 प्लस 8 MP ultrawide और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी चीटर मिल जाता है आपको प्राइसिंग में फ़ोन का बेस रेट 8+250 GB अभी के टाइम ₹22999 और 12+256 GB price ₹24999 पड़ जाता है ।

दूसरे नंबर पर आता है वनप्लस की तरफ से वनप्लस नॉट सी फाइव (One+ NORD CE5) दोस्तों अगर आप कुछ 7000 mAh की बड़ी बैटरी बैकअप और एक्स्ट्रीम गेमिंग करने के लिए कोई फ़ोन चाहिए तो वन प्लस का ये फ़ोन आपके लिए वन ऑफ द बेस्ट ऑप्शन बन सकता है इधर आपको फुल HD plus वाली 120 Hz के साथ एक Amoled Panel डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले में 1300 निट्स की HBM मोड और 1430 निट्स peak brightness दी गई है, डिस्प्ले फ्लैट है, और Youtube या Netflix आपको सभी के अंदर HDR कंटेंट मिल जाएगी मल्टीमीडिया एक्सप्रेस काफी अच्छी है इधर आपको सिंगल स्पीकर ही दिया गया है जिसकी साउंड लाउड तो मिलेंगी पर डिसेंट टाइप की ।

Phone का weight 200 Gm के आस पास का है और इसकी thickness 8 mm की है इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है मतलब आप या तो दो सिम कार्ड या फिर एक एस डी कार्ड और एक सिमकार्ड लगा पाओगे ये अच्छी बात है display मैं आपको ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो कि काफी फास्ट अनलॉक होती है और थोड़ी बहुत पानी से बचने के लिए आपको IP 65 के IP rating दी गयी है हम लोग पीछे की तरफ आते हैं इसका साइड फ्रेम और back दोनों प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट का हैं जिनमें मैट फिनिश दी गई है मैट फिनिश  है तो फिंगरप्रिंट के निशान बिल्कुल नहीं आएँगे ।

परफॉरमेंस प्लेस में Dimensity 8350 की प्रोफेसर मिलती है जो 25000 के हिसाब से काफी कॉम्पटीशन वाली चिपसेट है इसका AnTuTu स्कोर 14 से 15,00,000 के आसपास का निकल के आ जाता है यहाँ पर एलपी डी डी ऑर फाइव (LPDDR5x RAM) रैम और UFS 3.1 की स्टोरेज type मिलती है आपको लाइफ की डेली यूज़,मल्टी टास्किंग, रिलीज, स्क्रॉलिंग इवन एडिटिंग भी अच्छी चलेगी

बात की जाए गेमिंग की तो गेमिंग में आपको वैसे तो डाइरेक्टली 90 FPS अनलॉक मिलता है लेकिन एक मोड ऑन करके आप अप टू 120 FPS की गेमिंग कर पाओगे अब जो गेमिंग ज्यादा करते हैं फ़ोन की बैटरी लाइफ ज्यादा चाहिए होता है इसलिए आपको इसमें 7100 mAh की मॉन्स्टर बैटरी दी जा रही है जो 80 W की inbox फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है software लिस्ट में ऑक्सीजन ओएस (Oxygen OS 15)मिलती है जो की latest स्टैन्डर्ड 15 के साथ फ्यूचर में आपको 4 साल का ओएस और 6 साल का सेक्युरिटी अपडेट निकाल के दे देंगे इसके कैमरा की तरफ पीछे मैं आपको dual कैमरा सेटअप मिलता है जिसका main sensor Sony LYT 600 वाला सेंसर है और आगे की तरफ 16 MP का सेल्फि सेंसर दिया गया है इस प्राइज में इससे भी अच्छी क्वालिटी के कैमरा मिल जाएंगे लेकिन इसकी भी पिक्चर क्वालिटी उतनी बुरी नहीं है एवरेज है आपको पसंद आ जाएगी वही वीडियो शूट करने के लिए आपको इसके बैक कैमरा का यूज़ करना होगा ।

प्राइसिंग में फ़ोन का बेस वेरियंट 8+128 GB का प्राइस 24 ₹999 का पड़ता है बट आप कार्ड यूज़ करते है या फिर ऑफलाइन मार्केट इसके 2000 का इन्स्टंट डिस्काउंट ले सकते

थर्ड नंबर का फ़ोन है  Realme P3 Ultra यह फ़ोन उनके लिए बेस्ट है जिनको बजट के अकॉर्डिंग किलर गेमिंग और जबरदस्त कैमरा वाला फ़ोन चाहिए बाकी बात करें फीचर्स की तो यहाँ पे 1.5K regression 120 HZ refresh rate, Quad curve Amoled डिस्प्ले चीफ सन बैरल भी काफी पतले हैं जिसके कारण कंटेंट वॉचिंग में आपको मज़ा आएगा वैसे यूट्यूब पर 4K एमएएचआर देख पाओगे पर Netflix में आपको सिर्फ वाइड् वन एल वन का ही स्पोर्ट मिलता  Display में 1200 nits HBM और 1500 nits peak brightness मोड मिलती है आप बेफिक्र रहो तेज धूप में फ़ोन की पूरी विज़िबल होगी डिस्प्ले में आपको Gorilla glass 7i की प्रोटेक्शन मिलती है और फ़ोन के अंदर IP69 की water proof सर्टिफिकेशन दी गई है इसी के साथ फ़ोन का वेट 185 ग्राम के आसपास का निकल के आता है इसमें आपको डुअल सिम फ्लोर मिलता है मतलब की आपको SD कार्ड नहीं लगा पाओगे और इसमें डुअल स्पीकर दी गई है ये आपको दो कलर vegan leather और एक ग्लॉसी फिनिश के साथ आती है ।

इसमें Dimensity 8350 अल्ट्रा वाला चिपसेट दिया गया है जो LPDDRX5 RAM और UFS 3.1 ROM storage टाइप के साथ आती है AnTuTu स्कोर भी अच्छी निकल के जाते हैं इसमें 1400000 परसेंट उसको निकल के आ जाता है गेमिंग मैं आपको करेंट्ली 90 FPS मिलता है और Call of Duty (COD) में 120 FPS ये गेमिंग को अच्छे से हैंडल कर लेगा बिना कोई फ़्रेम ड्रॉप के ।

इसमें 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी बैकअप जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है सॉफ्टवेयर के लिए इसमें रियलमी यूआई सिक्स (UI 6) मिलता है जो कि latest स्टैन्डर्ड 15 पर रन करती है फ्यूचर में आपको 2 साल का ओएस और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल जाएगा कैमरे के लिए इसके back में  dual कैमरा सेटअप मिलता है प्राइमरी कैमरा Sony IMX 896 (50 MP) वाला सेंसर है जिसके कारण कैमरे की  picture quality आपको टॉप लेवल का मिलेगा वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको इसके back camera  से  4K @60FPSऔर rear camera 1080p @60FPS सपोर्ट मिल जाता है browsing में फ़ोन का 8+128 GB का बेस्ट price ₹24999 है ।

हमारी लिस्ट में फोर्थ नंबर पर phone है IQOO NEO 10R अगर आपको extreme अपटू 120FPS gaming वाली कोई फ़ोन चाहिए तो यह फ़ोन एक बेस्ट ऑप्शन है फीचर्स की बात करें तो यहाँ पे 144 हार्ट्स वॉली 1.5K resolution एक फ्लैट display मिलती हैं कॉफी bright डिस्प्ले है इसमें 4500 Nits दी जा रही है यूट्यूब हो या Netflix सब सभी के अंदर HD content प्ले हो जाएगी इसमें आपको dual सिम कार्ड का option मिलेगा, मतलब इसमें एस डी कार्ड नहीं लगा सकते हैं build क्वालिटी में इसका साइड और बेक दोनों प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट का है इसमें mat finish दी गई है ।

फ़ोन के अंदर dual स्पीकर्स दे रखा है बाकी वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP65 वीआइपी रेटिंग और ड्यूरेबिलिटी लिए स्क्रीन पर Shott Xensation up सपोर्ट मिलता है फ़ोन का वजन 199 ग्राम्स के आसपास का है परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको Snapdragon 8s Gen 3 मिलता है जो AnTuTu स्कोर में 15,00,000 के अराउंड मिलता है साथ ही LPDDR5X RAM और UFS 3.1 के storage टाइप मिलती है इसमें इतना अच्छा processor मिल रहा है तो आपके लाइफ के डेली यूज़र के साथ साथ हेवी से हैव यूज़ में  भी कोई इश्यू नहीं होगी गेमिंग की बात करूँ तो बी जी एमआइ मैं 120 FPS unlock गेमिंग स्पेशल लुक मिल जाता है आप फ़ोन को रगड़ के यूज़ करो फिर भी इसकी बैटरी बैकअप काफी अच्छी मिल जाएगी 6400 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिससे pair किया गया है 80W fast चार्जिंग के साथ software में आपको फ़ोन FUNTOUCH OS15 पर चलेगी जोकि 3 साल का मेजर और 4 साल तक कर सिक्योरिटी पैच अप अपडेट्स किया गया है इसके back में 50+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप एंड front में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी चीटर दिया गया है बजट के अकॉर्डिंग कैमरा क्वालिटी अच्छी है वीडियो रिकॉर्डिंग मैं आपको इसके बैक कैमरा से 4K 60FPS और front कैमरे से 4K 30FPS का सपोर्ट मिल जाता है प्राइसिंग आपको ऐमेज़ौन पर इग्ज़ैक्ट्ली 24 ₹999 का पड़ जाता ।

बढ़ते हैं पांचवें नंबर के फ़ोन की तरफ जो है INFINIX GT 30 PRO यह फ़ोन उनके लिए है जिनको किलर गेमिंग लुक के साथ साथ गेमिंग परफॉर्मेंस का भी बेस्ट कॉम्बिनेशन चाहिए डीटेल्स के साथ जानते हैं इस smart phone मैं आपको 6.78 इंचेस की 1.5K LTPS के रेजोल्यूशन वाला फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले मिलती है ।

यहाँ पर 144 Hz का हाइ रिफ्रेश रेट मिलती है तो इसकी smoothness भी काफी अच्छी है display peak brightness 4500 Nits की मिल रही है और picture की क्वालिटी भी अच्छी है आपको नेटफ्लिक्स वगैरह में तो नहीं बट यू ट्यूब के अंदर एचडीआर कंटेंट प्लेइंग हो जाएगी इधर dual stereo स्पीकर्स दी गई है जो मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को और अच्छा बना देगी कोटेशन के Gorilla Glass 7i का सपोर्ट मिल जाता है बात करे इसकी बिल्ड क्वालिटी की इसका साइड फ्रेम और back दोनों ही प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है जिसमें ग्लॉसी फिनिश मिलती है तो सबसे बेस्ट एंड कूल चीज़ इसके back में आपको डिफ़रेंट कस्टमाइजेबल आर जी लाइट मिलती है जिसे डायमंड शेप में अरेंज किया गया है ।

बॉर्डर टैब के नोटिफिकेशन से गेमिंग करने के लिए इसे different colors या तरीके से कस्टमाइज कर सकते हो तो ये चीज़ काफी कूल एंड प्रीमियम है फ़ोन का weight 188 Gm के आस पास है और इधर आईपी64 फ़ोर की नॉर्मल आईपी rating दी जा रही है आते हैं performance पर इसमें Dimensity 8350 अल्टीमेट वाली प्रोसेसर मिलती है इधर एलपीडीडीआर फाइव एक्स रैम और ये UFS 4.0 storage type मिलती है, AnTuTu score 14,00,000 प्लस निकल के आती है और ये फ़ोन के gamers के लिए ही बना है इसमें high सेटिंग्स में BGMI जैसे गेम 120 FPS पर खेल पाओगे जो कि fully stable मिलेंगे इतना ही नहीं फ़ोन के राइट साइड की तरफ आपको एक डेडिकेटेड जी टी ट्रिगर दे रखा है जिसे आप gaming करने के वक्त यूज़ कर सकते हो जो गेमर लोगों के लिए एक hidden Vapon है ।

गेमिंग के दौरान इसका टच रिस्पॉन्स काफी स्मूद और Pro लेवल का मिलता है बैकअप में आपको 5500 mAh battery बैकअप जो 45W फॉस्टर चार्जर के साथ मिलता है इसकी यूएई काफी मस्त है आपको जरूरी इंप्रेस कर देगी यह XOS 15 पर चलेगी फ्यूचर के लिए आपको 2 साल का OS और 3 साल का सिक्योरिटी update देखने को  मिल जाएगी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 108 + 8 मेगापिक्सल का dual कैमरा सेटअप मिलता है जिससे आप 4K @60FPS पर वीडियो शूट कर पाओगे front में 13 MP का सेल्फी सेंसर मिलता है प्राइस ₹24999 का पढ़ जाता है बट कार्ड ऑफर पर थोड़ा कम प्राइस में मिल सकता है ।

निष्कर्ष (Conclusion):

अगर आप भारत में ₹25,000 या उससे कम के बजट में एक सर्वश्रेष्ठ गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए शानदार है। आज के समय में कंपनियाँ केवल दावे नहीं, बल्कि दमदार परफॉर्मेंस, स्टेबल 90 से 120 FPS गेमिंग, शानदार डिस्प्ले क्वालिटी, और बेहतर कैमरा आउटपुट के साथ एक ऑल-राउंडर फोन ऑफर कर रही हैं।

हमारी पूरी रिसर्च के आधार पर — चाहे आपको गेमिंग के लिए हाई FPS की जरूरत हो, स्टाइलिश लुक चाहिए, या फिर कैमरा और बैटरी बैकअप में कोई समझौता न करना हो — POCO X7 Pro, OnePlus Nord CE5, Realme P3 Ultra, iQOO Neo 10R, और Infinix GT 30 Pro जैसे फोन अपने-अपने सेगमेंट में बेस्ट वैल्यू फॉर मनी हैं।

हर फोन में किसी न किसी एक पहलू में खास मजबूती है — कोई डिजाइन में आगे है, कोई गेमिंग में, तो कोई कैमरा या बैटरी में। अब फैसला आपके हाथ में है कि आपकी ज़रूरतों और प्रायोरिटी के हिसाब से कौन सा फोन आपके लिए “बेस्ट” साबित होगा।

सुझाव: फोन खरीदने से पहले अपने यूज के हिसाब से प्रायोरिटी तय करें — गेमिंग, कैमरा, बैटरी या ब्रांड वैल्यू — और उसी अनुसार स्मार्ट निर्णय लें।

अस्वीकरण (Disclaimer):

इस लेख में दी गई सभी जानकारियाँ विभिन्न ब्रांड्स की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन रिव्यू, और टेक्नोलॉजी से जुड़ी विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित हैं। स्मार्टफोन की कीमतें, फीचर्स और उपलब्धता समय-समय पर बदल सकती हैं, इसलिए खरीदारी करने से पहले कृपया संबंधित ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत स्टोर से जानकारी की पुष्टि अवश्य कर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी और मार्गदर्शन के उद्देश्य से लिखा गया है। लेखक या प्रकाशक किसी भी प्रकार की कीमत, परफॉर्मेंस या उत्पाद की गुणवत्ता की गारंटी नहीं देता। पाठकों से अनुरोध है कि वे अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार विवेकपूर्ण निर्णय लें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top